गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की केएम रेजिडेंसी सोसायटी में सुबह 11वीं मंजिल से आरती त्यागी (30) ने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस आरती को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से सात पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में आरती ने पति व ससुरालियों पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरती के पति मयंक त्यागी को हिरासत में ले लिया है। आरती के पिता राजीव त्यागी ने पुलिस को तहरीर दी है।
आरती के पिता राजीव त्यागी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2020 में आरती की शादी मयंक के साथ की थी। सुबह उन्हें करीब साढ़े छह बजे मयंक के पिता विनोद ने कॉल कर सोसायटी में बुलाया। वहां पहुंचने के बाद जानकारी हुई कि आरती की मौत हो गई। पुलिस को मामले की जांच के दौरान फ्लैट से एक डायरी भी मिली है। जिसमें आरती ने अपनी आपबीती लिखी है।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सात पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जांच की जा रही है। मयंक को हिरासत में ले लिया गया है।