गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र में कनावनी चौकी के पास 29 जून को कार की टक्कर से हुई रविशंकर की मौत के मामले में पिता ने दो माह बाद मुकदमा कराया है। उन्होंने एक चश्मदीद के पास कार की फाेटो मिलने के आधार पर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस गाड़ी नंबर से चालक का पता कर रही है।
मूलरूप से जनपद उन्नाव के झोथरा खेड़ा में रहने वाले श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि बेटा रविशंकर जीटी रोड पर कटोरी मिल के पास साड़ी की कढ़ाई का काम करता था। 29 जून की शाम साढ़े चार बजे वह नोएडा से ऑटो में बैठकर मोहननगर आ रहे थे। चालक बहुत तेजी और लापरवाही से ऑटो चला रहा था। अचानक ब्रेक लगाने से कार से ऑटो की भिड़ंत हो गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने उसे नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने गांव से आने के बाद बेटे की मौत में चालक पर कार्रवाई के लिए इंदिरापुरम पुलिस को मुकदमा कराया है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि गाड़ी नंबर से चालक को तलाश कर रहे हैं।