मुजफ्फरनगर। वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अलंकरण समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा। गत 25 वर्षो से वैश्य सभा छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह आयोजित कर मेधावियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई करता आ रहा हैं।
सोमवार को वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा एसडी मार्किट स्थित मंदिर प्रांगण में मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 24 सितंबर को ऐटूजेड रोड स्थित अग्रसैन भवन में वैश्य समाज के हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया जायेगा। वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि छात्र छात्राओं को आगे बढाने एवं उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए छात्रा छात्राओं को प्रोत्साहित करना बहुत ही अनिवार्य हो जाता हैं।
उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करने से उनका मनोबल बढता हैं। उन्होने कहा जब बच्चे का मनोबल बढेगा तभी बच्चा आगे बढने के लिए प्रयास करेगा। अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य रूप से संजय गर्ग, राकेश बिंदल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, गौरव स्वरूप रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सत्य प्रकाश मित्तल द्वारा की जायेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य रूप से योगेश सिंघल भगत, राकेश कंसल, अशोक सिंघल, संजीव गोयल, अचिन कंसल, दिनेश बंसल, अनिल तायल, शंकर स्वरूप बंसल, अमित गर्ग, नीरज अग्रवाल, तेजराज गुप्ता, सौरभ मित्तल, वैभव मित्तल आदि मौजूद रहे।