Tuesday, April 22, 2025

शामली में अचानक छाया धुएं का गुब्बारा, आंखों में हुई जलन

शामली। शहर में बीती रात अचानक पूरा शहर धुएं की चपेट में आ गया।और वाहन चलाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस धुएं से लोगों को आंखों मैं जलन होने के बाद काफी देर तक दिक्कतें भी हुई।

अगर यह हाल अब हो रहा है, तो दिवाली वाले दिन क्या होता। सोचकर स्थानीय लोगों में डर सका रहा है। जबकि अधिकारी केवल ऑफिस में बैठकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं। ना किसी तरह का कोई प्रचार या ना कोई जनसभा के द्वारा स्थानीय लोगों कोजागरूक भी नहीं किया जा रहा है।

वहीं प्रदूषण विभाग के अधिकारी अंकित ने बताया AQI हमारे शामली की पुवर केटेगरी से नीचे थी. येलो मे थी, 200 से कम थी। जो मैंने नापा है। रात का अगर AQI आया है। इसका मतलब है कि दो समस्याएं हो सकते हैं.. जो मैंने मेजर किया था वह शाम को किया था. या तो विंड वेलोसिटी बहुत कम होगी. और टेंपरेचर ड्रॉप डाउन हो गया होगा। क्योंकि हमारे यहां शामली में ऑटोमेटिक मशीन का सिस्टम नहीं लगाया हुआ है।

इसलिए मैं आपको एक्यूरेट नहीं बता सकता कौन से पैरामीटर ऊपर है और कौन से नीचे गए. जैसे कि मुजफ्फरनगर में लगा हुआ है. तो हमें पता है कि बेसिक इशू किसका है। लेकिन मैंन फैक्टर किसका होगा. टेंपरेचर डाउन व और वेरी लो विंडोविदे से 02.5 बढ़ गया होगा. और उन्हें बताया कि यह फाग था. क्योंकि जितना मुजफ्फरनगर का पॉल्यूशन रहता है। उससे ऑलमोस्ट 5 या 7 या 10 अंक के नीचे रहता है. शामली ऑलवेज बेटर देन मुजफ्फरनगर.आंखों में जलन क्यों थी यदि फाग था तो फिर प्रदूषण विभाग के अधिकारी ने बताया कि यदि आंखों में जलन थी या तो आसपास इस एरिया में इलीगल बर्निंग हुई है। यदि आसपास कोई फैक्ट्री है यीशु आता है। शहर में स्थित फैक्ट्री का निरीक्षण किया जाएगा और यदि डिफॉल्ट पाया जाता है तो एक्शन की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है - तेजस्वी यादव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय