Thursday, January 23, 2025

अभिनेता विक्रांत मेस्सी को मिली जान से मारने की धमकी,जांच में जुटी पुलिस

मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला अभी थमा नहीं है, अब एक और बॉलीवुड एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। हिंदी सिनेमा में मशहूर हस्तियों को धमकियां मिलना आम बात हो गई है। यह एक गंभीर समस्या भी बन गई है। अभिनेता विक्रांत मेस्सी को जान से मारने की धमकी मिली है। विक्रांत ने इस बात का खुलासा हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के माैके पर पत्रकार वार्ता के दाैरान दी।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

फिलहाल विक्रांत मेस्सी अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हाे गया है, जिसे फैन्स ने पसंद किया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म का संबंध गुजरात की घटना से है। अब इस फिल्म को लेकर विक्रांत को धमकियां मिल रही हैं।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

लाॅन्चिंग के माैके पर पत्रकाराें काे मैसी ने बताया, ‘मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मुझे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। किसी ने मुझसे इसके बारे में नहीं पूछा, इसलिए मैंने इसे पहले कभी नहीं बताया लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम कलाकार हैं और कहानियां सुनाते हैं। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं और क्या कहते हैं। मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि फिल्म साबरमती रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है।’

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

 

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं और फिल्म की रिलीज डेट भी बदल दी गई है।

मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 काे हाेगी रिलीज

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस साल 3 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव और अन्य कारणों से इसे टाल दिया गया था। अब ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विक्रांत मेस्सी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में हैं। साबरमती रिपोर्ट रंजन चंदेल की निर्देशित और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एकता कपूर की निर्मित फिल्म है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!