Friday, November 15, 2024

फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामिया दो बदमाश घायल, गिरफ्तार

फतेहपुर। जिले में गुरुवार की रात दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे दो सगे भाइयों को थाना पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गये, जिन्हें घायलावस्था में नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। एक हत्याकाण्ड के मामले में दोनों वांछित थे। फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रख है।

शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !

 

खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव में बीते दिनों पानी भरने के विवाद में गांव में रहने वाले सगे भाई इश्तियाक व दिलशाद ने सिर में डंडा मारकर दो लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार की रात खागा कोतवाल हेमंत मिश्रा और इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में दोनों पुलिस टीमें किशनपुर रोड पर चेकिंग कर रही थीं। तभी सामने से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिया।

 

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

 

बाद में किशनपुर की तरफ भाग गए। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बड़ी नहर पुलिया खैरई मार्ग के पटरी पर पुलिस टीम से घिरता देखकर बदमाशों ने दोबारा फिर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को सीएचसी हरदों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने 02 तमंचा, 03 खोखा गोली, 1700 रुपये व एक मोटसाइकिल बरामद किया है।

 

यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। विगत कई वर्षों से गौकसी, लूट सहित कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। विगत दिनों दोहरे हत्याकांड के एक मामले में नामजद दोनों अपराधियों की पूलिस तलाश कर रही थी। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय