नोएडा। मामूली विवाद में एक व्यक्ति की छुरा गोंदकर हत्या करने वाले बदमाश को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आज तड़के पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस और हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद किया है।
डोमिनिका मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करेगा
जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के गौशाला के पास सोरखा गांव में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहजाद पुत्र रफीक की छुरा से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतक और आरोपी एक मीट की दुकान पर मीट खरीदने गए थे। मृतक ने आरोपी से मीट ले जाने के लिए उसका अंगौछा मांगा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, और आरोपी ने उसकी छुरा घोंपकर हत्या कर दी थी।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
घटना के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। आज तड़के थाना सेक्टर-113 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-117 के जंगल की ओर जाने वाली सड़क पर हत्या आरोपी खड़ा है। पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर इसकी घेराबंदी की। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी है।
यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला
पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम अमरजीत महतो निवासी ग्राम शिकारपुर खेलेरी थाना सोनपुर जनपद छपरा बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष बताया। उन्होंने बताया कि इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस तथा हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद हुआ है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा है।