मुजफ्फरनगर। एक महिला ने प्रेम संबंध का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। इस घटना का खुलासा करते हुए रतनपुरी पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सहित हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी तेजसिंह ने बताया कि थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 1 अभियुक्ता सहित 3 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंगला मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी।
थाना क्षेत्र रतनपुरी के अन्तर्गत ग्राम नंगला पिठलोकर मार्ग पर सड़क के किनारे एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना थाना रतनपुरी पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना रतनपुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया। मृतक की पहचान ग्राम राजपुर-छाजपुर निवासी राकेश के रूप में हुई।
घटना के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या के अभियोग का शीघ्र व सफल अनावरण हेतु थाना रतनपुरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा हत्या के उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 1 अभियुक्त सहित 3 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंगला मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने नाम ताहिर पुत्र साबूद्दीन निवासी ग्राम राजपुर-छाजपुर थाना बुढ़ाना, अनीस पुत्र नूरदीन निवासी ग्राम बिराल थाना बुढ़ाना व इन्द्रा पत्नि स्व0 राकेश निवासी ग्राम राजपुर-छाजपुर थाना बुढ़ाना बताया है।
तीनों के कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, घटना में प्रयुक्त 1 स्विफ्ट कार (डीएल 3सीबीएल 92००), 1 आधार कार्ड (मृतक की) 1 बैंक पासबुक (मृतक की) बरामद की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ताहिर द्वारा बताया गया कि उसके मृतक राकेश की पत्नि इन्द्रा से पिछले कई वर्षों से अवैध सम्बन्ध थे, जिसका पता मृतक राकेश को 5-6 माह पूर्व चल गया तथा हमारे सम्बन्धों की चर्चा गांव में भी होने लगी, जिसके कारण राकेश ने अपनी पत्नी के साथ कई बार मारपीट की तथा मुझे भी धमकी दी।
कुछ दिन पहले इन्द्रा ने मुझसे कहा कि मैं अपने पति से काफी परेशान हूं, इसे मरवाकर मेरा पीछा छुड़वा दो। तब हम लोगों ने राकेश की हत्या की योजना बनाई तथा योजनानुसार विगत 7 नवंबर को अपने चचेरे बहनोई अनीस को उसकी स्विफ्ट कार लेकर बुलाया। उसके बाद हमनें राकेश को फोन कर गांव के बाहर बुलाया तथा उसे बुढ़ाना ले गये।
बुढ़ाना में राकेश को शराब पिलायी तथा वही होटल पर खाना खाया। राकेश को ज्यादा नशा होने पर उसे गाडी में आगे सीट पर बैठाया तथा गाड़ी को लेकर ग्राम नंगला के जंगल में आ गये। वहां हमने आगे बैठे राकेश की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। राकेश के शव को हम लोग सडक किनारे खेत में फेंक कर भाग गये। आज हम पुलिस से बचने के लिये कहीं भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।