शामली। अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8-कैराना, 9-थानाभवन, एवं 10-शामली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त अवधि के दौरान ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे व्यकि अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं अथवा जो पात्र व्यक्ति अब तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं करा सके है, वे फार्म-6 नाम अपमार्जन हेतु फार्म-7, नाम, आयु लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि संशोधन हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जायेगा। उक्त फार्म सम्बन्धित बी०एल०ओ० के पास उपलब्ध है।
मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या
तथा https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विशेष अभियान तिथि 23, 24 नवम्बर, 2024 को निर्धारित है, उक्त अवधि में समस्त बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक उपस्थित रहेगें। विशेष अभियान की तिथि 23, नवम्बर को जनपद शामली में मा० आयुक्त सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर जनपद शामली में भ्रमण करेगें व कलेक्ट्रेट सभागार में मा० सांसद/विधायक/मा०प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्रीगण के साथ बैठक की जायेगी। उसके उपरान्त विधानसभा क्षेत्र 08-कैराना, 09-थानाभवन एवं 10-शामली के मतदेय स्थलों का निरीक्षण करेंगे।