Friday, November 22, 2024

फायर फाइटर्स पर बेस्ड ‘अग्नि’ का दमदार ट्रेलर आउट

मुंबई। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में तैयार ‘अग्नि’ का ट्रेलर फिल्म मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में फायर फाइटर्स की दुनिया को एक अलग अंदाज में सामने लाया गया है। 2.42 मिनट के ट्रेलर में साहस और कर्तव्य में बंधे फायर फाइटर्स के बलिदान की एक मजबूत और दिल को छू जाने वाली झलक पेश की गई है। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्म के निर्देशन के साथ लेखन की जिम्मेदारी भी ढोलकिया ने ही संभाली है। फायर फाइटर्स पर बेस्ड फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु लीड रोल में हैं। फिल्म में मंझे हुए सितारों की टोली है, जिसमें सैयामी खेर, सई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह भी हैं।

ट्रेलर में विट्ठल (प्रतीक गांधी फायर फाइटर) और समित (दिव्येंदु पुलिसमैन) एक ऑपरेशन पर निकलते हैं। इस दौरान वह काफी जटिल परिस्थिति में साहस, मजबूती के साथ पूरे केस को संभालते हैं और लोगों के जान की हिफाजत करते हैं। इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “साहस, सम्मान और बलिदान… इसी तरह से नायक बनते हैं।” ‘अग्नि’ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए 6 दिसंबर (प्राइम पर) मेंशन किया। राहुल ढोलकिया ने बताया, “अग्नि के साथ मैं एक ऐसी कहानी लाने के लिए तैयार हूं, जो रोमांच से भर देगी। यह फिल्म ना केवल हमारे फायर फाइटर्स की बहादुरी का जश्न है, बल्कि बताएगी कि उनकी दुनिया कैसी होती है।

” उन्होंने कहा, “फायर फाइटर्स असल जिंदगी के नायक हैं, जो केवल आग से नहीं, भावनाओं से भी लड़ते हैं। वे जान बचाते हैं, आपदाओं का जवाब देते हैं और कई चुनौतियों का साहस के साथ सामना करते हैं। यह आसान नहीं है, उनका साहस उन्हें अक्सर चुनौतीपूर्ण और खतरनाक स्थितियों में डाल देता है। यह फिल्म फायर फाइटर्स के साहस, उनकी वफादारी को समर्पित है। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को हमारे समाज में इन निस्वार्थ रक्षकों को पहचानने और उनकी सराहना करने के लिए प्रेरित करेगी।

” दिव्येंदु ने कहा, “मैं फिल्म में पुलिसमैन की भूमिका में हूं, जो फायर फाइटर्स और पुलिस की दुनिया में नायकों की एक खोज है। अनूठी फिल्म में दिलचस्प कहानी है, शानदार स्टार्स हैं और दर्शकों के लिए काफी कुछ है। ‘अग्नि’ का प्रीमियर प्राइम वीडियो (भारत और दुनियाभर) पर 6 दिसंबर को होने वाला है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय