मेरठ। पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन दिनांक 23 नवम्बर 2024 को ग्राम सलाहपुर विकास खंड रोहटा, जनपद मेरठ में आयोजित किया जाएगा। ये जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुभाष मलिक ने दी है। मेला में मुख्य अतिथि मा0 सांसद बागपत डा0 राजकुमार सांगवान होंगे।
मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग
शिविर/मेले में आये पशुओं की विभिन्न जनपदों से आये तकनीक पशु चिकित्साविदों के द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा, पशु बांझपन चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, शल्य चिकित्सा, सामूहिक दवापान, अल्ट्रासाउण्ड मशीन से जांच आदि कार्य किये जाएंगे। इस दौरान पशुपालक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
जिसमें पशु पोषण, संक्रमण रोग एवं उनके बचाव, कृत्रिम गर्भाधान, वर्गीकृत वीर्य द्वारा कत्रिम गर्भाधान, मैटाबोलिक बीमारियो, अपौष्टिक चारे को पौष्टिक बनाने की विधि लघु शल्य चिकित्सा आदि विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। उन्होंने क्षेत्र के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं के साथ मेले में पधारकर आयोजन शिविर/मेले का लाभ उठाए।