मेरठ। हस्तिनापुर थाने में खड़े 62 सीज वाहनों की नीलामी 30 नवंबर को की जाएगी। उप जिलाधिकारी मवाना ने प्रभारी निरीक्षक थाना हस्तिनापुर को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के स्वीकृति आदेश के के तहत जो थाना हस्तिनापुर पर दाखिल 62 सीज वाहनों की नीलामी तिथि नियत करने हेतु अनुरोध किया गया है।
संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल
इसके संबंध में थाना हस्तिनापुर में खडे 62 सीज वाहनों की नीलामी दिनांक 30 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को समय प्रातः 11.00 बजे थाना हस्तिनापुर परिसर में जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गठित समिति द्वारा की जाएगी। उक्त समिति में पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी तथा संबंधित थानाध्यक्ष समिति के सदस्य होंगे। उक्त वाहनों की नीलामी उनकी अध्यक्षता में की जायेगी।