पटना। बिहार के मधेपुरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एडीएम (अपर जिलाधिकारी) शिशिर कुमार ने खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एडीएम को बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार करते और उनके पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
भाजपा के संगठन विस्तार में महिलाओं व युवाओं को मिलेगी तरजीह, 98 हज़ार बूथ समिति हुई गठित
मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान एडीएम शिशिर कुमार अन्य अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों पर खेलने का दबाव बनाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जब खिलाड़ियों ने उनकी बात नहीं मानी, तो एडीएम ने गुस्से में गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर मारपीट पर उतर आए।
मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
वीडियो में एडीएम को खिलाड़ियों को गालियां देते और उनकी पिटाई करते देखा गया। एक खिलाड़ी का सिर फोड़ दिया गया, जबकि दूसरे खिलाड़ी की आंखों में चोट लगते-लगते बची। वहां मौजूद एक खिलाड़ी ने घटना का वीडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी कोर्ट में बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन एडीएम और उनके साथियों ने कोर्ट का उपयोग करने के लिए दबाव बनाया।
मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में भारी आक्रोश है। खिलाड़ियों ने इस घटना की निंदा करते हुए एडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।