Monday, January 6, 2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक नवजात का शव बरामद हुआ। शव को एक प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर कार्गो के जरिए भेजने का प्रयास किया जा रहा था। यह घटना एयरपोर्ट के कार्गो स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के बीच हड़कंप मचाने का कारण बनी।

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

 

मंगलवार सुबह रोज की तरह कार्गो स्टाफ बुकिंग के लिए लाए गए सामान की स्कैनिंग कर रहे थे। इस दौरान एक प्राइवेट कूरियर एजेंट ने सामान बुक कराने के लिए एक पैकेट दिया। स्कैनिंग के दौरान मशीन ने डिब्बे के अंदर कुछ संदिग्ध सामग्री डिटेक्ट की। जब डिब्बा खोलकर देखा गया, तो उसमें लगभग एक महीने के नवजात शिशु का शव पाया गया।

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

घटना के तुरंत बाद कार्गो स्टाफ ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची CISF टीम ने कूरियर एजेंट को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान एजेंट शव के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।

 

मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कूरियर एजेंट से पूछताछ जारी है। मामले में और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है।

पुलिस और CISF द्वारा कूरियर कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शव किसने और क्यों भेजा, और इसके पीछे क्या मकसद था।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!