गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। ई-लॉटरी के समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन), तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजशन के अन्तर्गत यन्त्रों की विकास खण्डवार ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
सबसे पहले सीएचसी ग्रामीण उद्यमी का ई-लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन किया गया। इसी क्रम में उपस्थित जन समुदाय के बीच कल्टीवेटर, रोटावेटर, चैपकटर, जीरो ट्रिल सीडड्रिल, लेजर लेण्ड लेवलर तथा हैरों यन्त्र हेतु ई-लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन किया गया।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू
सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से लगभग 40 कृषक तथा ई-लॉटरी हेतु समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उपस्थित किसानों जिनका चयन हुआ समिति के सामने पारदर्शी तरीके से यन्त्रों का चयन किया गया।
जिन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के समय किया गया। उपस्थित जनसमुदाय द्वारा ताली बजाकर बधाई एवं शुभकानाएँ प्रेषित की गयी।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, गुफरान प्रगतिशील कृषक, मामचन्द प्रगतिशील कृषक, ललित त्यागी प्रगतिशील कृषक, सन्नी प्रगतिशील कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक तथा जिला सूचना विज्ञान
अधिकारी कार्यालय से सहायक जिला सूचना
अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। ई-लॉटरी की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आज के आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। अतः उपस्थित कृषकों को कृषि यन्त्रों के प्रयोग पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।