नोएडा। नोएडा के साइबर अपराध थाना पुलिस ने एक नामी सीमेंट कंपनी के अधिकारी और उनकी पत्नी को साइबर ठगी का शिकार होने से बचा लिया। साइबर अपराधियों ने बैंक खाते में सेंधमारी की और पत्नी को फोन कॉल करके ओटीपी मांगा। महिला ने इसकी जानकारी पति को दी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ओटीपी देने से इन्कार करते हुए साइबर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित, शंकर गिरी को मुज़फ्फरनगर का प्रभार मिला
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि सेक्टर-77 में रहने वाले प्रदीप एक नामी सीमेंट कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी के पास अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की। उसने बताया कि वह उनके पिता का परिचित बोल रहा है। वह उनके पिता के साथ ही है। आरोपी ने महिला से कहा कि बैंक खाते में गलती से उनका मोबाइल नंबर अटैच हो गया है। वह कुछ ट्रांजेक्शन कर रहे हैं, लेकिन ओटीपी महिला के नंबर पर आ रहा है।
इसलिए मोबाइल पर जो ओटीपी आया है वह बता दें। शुरुआत में महिला को विश्वास हो गया, लेकिन जागरूकता के चलते उन्होंने पति को फोन करके पूरी जानकारी दी। पति ने बिना उनकी अनुमति के ओटीपी देने से इन्कार कर दिया। साइबर अपराधी के लगातार फोन करने से परेशान महिला अपने पति के साथ गुरुवार को साइबर अपराध थाने पहुंचीं। उन्होंने पूरी जानकारी पुलिस को दी।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
पुलिस ने बताया कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति से बैंक खाता संबंधी जानकारी साझा न करें, जिसे वह जानते नहीं हैं। साथ ही बताया कि बैंक के कर्मचारी या अधिकारी कभी भी बैंक खाता संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं। पीड़ित ने कहा कि बार-बार कॉल आने के चलते वह बहुत डरे हुए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधियों ने बैंक खाते को लॉगइन करने का प्रयास किया था। उसी के लिए ओटीपी मांग रहे थे, लेकिन जागरूकता के चलते सफल नहीं हो पाए।