मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम मुजफ्फरनगर यूनिट ने आचार्य 108 श्री ज्ञान सागर जी महाराज की प्रेरणा से 6 दिसंबर को एक विशेष कैंप का आयोजन किया। यह कैंप 70+ आयु के पुरुषों और महिलाओं के लिए आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाने के उद्देश्य से कामरेड सुरेंद्र जैन भवन (पीएनबी यूनियन ऑफिस, निकट नई मंडी पुलिस स्टेशन) में आयोजित किया गया।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद जैन (मित्तल मशीनरी स्टोर) और वशिष्ठ अतिथि आरपी सिंह शर्मा (सचिव, मुजफ्फरनगर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ। आयोजन में संरक्षक राजीव जैन (केनरा बैंक) और अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन (पीएनबी) के साथ कई अन्य सदस्यों ने योगदान दिया। सभी अतिथियों का तिलक और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
कैंप में लगभग 110 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और मौके पर ही लोगों को वितरित किए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में पीएनबी, एसबीआई, ग्रामीण बैंक, और अन्य बैंकों के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। विशेष रूप से अशोक शर्मा (डीजीएस, पीएनबीपीईए यूपी) और उनकी टीम ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में लगभग 30 सदस्य उपस्थित रहे और लगभग 110 आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए और वितरित किए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न बैंकों के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इनमें अशोक शर्मा (डीजीएस, पीएनबीपीईए यूपी), अशोक कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन, आदेश कुमार जैन, राकेश कुमार जैन (ग्रामीण बैंक), सुशील कुमार जैन, प्रदीप जैन (मोदीपुरम), बीपी जैन (एसबीआई) और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।
इसके अलावा, पीएनबी रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अरोड़ा और उनकी टीम ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रजिस्टर्ड व्यक्तियों के कार्ड वितरण की व्यवस्था दुर्गा कंप्यूटर्स, अग्रसेन विहार, ए-2 जेड रोड के प्रो. शिवम सैनी द्वारा की गई।