Sunday, May 18, 2025

28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार, अनुमान 15,680 छात्रों को होगा फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नवोदय विद्यालय योजना के अंतर्गत देश के वंचित जिलों में 28 नवोदय विद्यालय (एनवी) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इससे 15,680 छात्रों को फायदा होगा। पीएम मोदी ने इस योजना की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

 

कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप

 

 

 

इसी कड़ी में हमारी सरकार ने देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी है। इससे आवासीय और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का बड़े दायरे में विस्तार होगा।” 28 नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में कुल 2,359.82 करोड़ रुपये की धनराशि की आवश्यकता है। एक नवोदय विद्यालय की क्षमता 560 छात्रों की होगी। ऐसे में 28 नए नवोदय विद्यालय से 15,680 छात्र लाभान्वित होंगे। एक विद्यालय, 47 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा, ऐसे में 1,316 लोगों को प्रत्यक्ष स्थायी रोजगार मिलेगा।

 

 

सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !

 

 

बता दें कि नवोदय विद्यालय पूरी तरह से आवासीय, सह-शिक्षा विद्यालय हैं जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिभाशाली बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करते हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है।

 

 

बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !

 

लगभग 49,640 छात्र हर साल नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश लेते हैं। वर्तमान समय में देश भर में 661 स्वीकृत नवोदय विद्यालय हैं, जिसमें 653 कार्यरत हैं। हर साल नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। हाल के वर्षों में, नवोदय विद्यालयों में लड़कियों (42%), साथ ही एससी (24%), एसटी (20%) और ओबीसी (39%) बच्चों ने खुद को पंजीकृत कराया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय