मेरठ। कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में अपहरण हो गया। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने मुंबई से बुलाया। उन्हें एडवांस रकम दी और एयर टिकट बुक कराए। आठ लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद उन्हें मुंबई लौटने के लिए 20 हजार रुपये भी दिए। सुनील पाल ने खुद यह जानकारी अपने फैंस और मीडिया को दी है।
मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
सुनील पाल ने पुलिस को बताया कि उनके पास करीब 15 दिन पहले पहले किसी अमित नाम के शख्स की कॉल आई थी। उसनेे खुद को एक इवेंट कंपनी का मालिक बताया और कहा कि मैं चाहता हूं आप हरिद्वार के एक फाइव स्टार होटल में बर्थ-डे पार्टी प्रस्तुति देें।
डील कंफर्म करने के लिए आरोपी ने सुनील पाल के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। दो दिसंबर को सुनील पाल दिल्ली पहुंचे। इवेंट कंपनी की गाड़ी से वह हरिद्वार के लिए रवाना हुए। रास्ते में हाईवे पर कुछ खाने के लिए रुके।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
हाईवे पर खाना खाने के बाद जैसे ही सुनील पाल गाड़ी की ओर बढ़े, तभी तीन लोग फैन की तरह फोटो क्लिक कराने उनके पास आए और उन्हें गाड़ी के अंदर धकेल दिया। आरोपियों ने उनका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें सबसे पीछे लेटने को कहा।
किसी को दिखाई देने या शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। आरोपी करीब एक घंटा गाड़ी चलाकर उन्हें एक घर में दूसरी मंजिल पर ले गए। वहां और भी लोग मौजूद थे। सुनील पाल को जहर का इंजेक्शन लगाने और बोरे में बंदकर फेंकने की धमकी दी गई।