मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के गांव पहाडपुर निवासी आजाद पाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में जानमाल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। आजाद पाल हत्या के चश्मदीद गवाह हैं। उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2023 में जगत सिंह पुत्र आसाराम की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना का वह चश्मदीद गवाह है। आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी तथा आरोपी का परिवार तभी से रंजिश रखने लगे हैं। उसकी व उसके पुत्र की हत्या करने की फिराक में लगे हैं। उसका पुत्र खेत से बुग्गी लेकर आ रहा था। आरोपियों ने रास्ते में रोककर उसके साथ गाली गलौज की।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
आरोपियों ने धमकी दी कि पिता-पुत्र को जिंदा नहीं छोडेंगे। घटना के समय उसकी पत्नी भी साथ थी। उसकी व परिवार की गवाही न्यायालय में चल रही है। आरोपी गवाही नहीं होने देना चाहते हैं। लगातार आरोपी अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव बना रहे हैं। आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि या तो जान से मार देंगे या फिर झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।