Thursday, December 12, 2024

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी टीम पर हमले और टकराव के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना और अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी।

मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !

 

मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय की अदालत में होनी थी, लेकिन अदालती प्रक्रिया के कारण यह स्थगित हो गई। अब इस पर सुनवाई 16 दिसंबर को निर्धारित की गई है।

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

पूर्व विधायक शाहनवाज राना, उनके भाई सद्दाम राना और बेटे शाह मुहम्मद पर आरोप है कि उन्होंने जीएसटी टीम के साथ टकराव किया और उनकी कार्रवाई में बाधा डाली। जीएसटी टीम पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में राना परिवार को आरोपी बनाया गया है।

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

 

सूत्रों के मुताबिक, अदालत में 109 BNS एक्ट के तहत 13 अन्य मामलों की सुनवाई पहले से सूचीबद्ध थी। इसके चलते राना परिवार की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी।

शाहनवाज राना और उनके परिवार पर सरकारी कार्य में बाधा और धारा 353 (सरकारी कर्मचारी पर हमला) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जीएसटी टीम ने आरोप लगाया था कि कार्रवाई के दौरान उनकी टीम पर हमला किया गया और उन्हें रोकने की कोशिश की गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी, जिसमें राना परिवार की जमानत याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय