शामली। जनपद में पशु चिकित्सालय पर तैनात एक फार्मासिस्ट द्वारा भैंस को गलत इंजेक्शन लगाए जाने से भैंस की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके संबंध में पशुपालक ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपी पशु फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई व उसकी क्षतिपूर्ति कराई जाने की मांग की है। आरोप है कि भैंस के इलाज के दौरान फार्मासिस्ट द्वारा हजारों रुपए भी लिए गए हैं। पशुपालक ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह शामली से पैदल चलकर लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाएगा।
शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
आपको बता दें कि गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी अनुभव बालियान शामली कलेक्ट्रेट पहुंच। जहाँ उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी भैंस गर्भवती थी और बच्चा भैंस के पेट में मर गया था। जिसका इलाज करने के लिए सरकारी पशु अस्पताल गढ़ी पुख़्ता मे तैनात फार्मासिस्ट द्वारा भैंस का इलाज किया गया था। आरोप है कि फार्मासिस्ट ने भैंस के इलाज में लापरवाही बरसते हुए भैंस का मृतक बच्चा बाहर निकाला और दवाइयां में इंजेक्शन देकर चला गया।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
जिसकी एवज में फार्मासिस्ट द्वारा पशुपालक से 4 हजार रूपये भी लिए गए। लेकिन गलत उपचार व गलत इंजेक्शन दिए जाने के कारण भैंस की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते चली गई। जिसके संबंध में उपचार करने वाले फार्मासिस्ट से बात की गई,तो उसने भैंस का उपचार करने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने अपनी भैंस का टेस्ट पीजीआई अस्पताल के डॉक्टर से करवाया। जिनके द्वारा भैंस के गलत उपचार के कारण उसके पेट में इंफेक्शन होने की पुष्टि की गई। जिसके बाद भैंस ने दम तोड़ दिया। फार्मासिस्ट की लापरवाही से हुई भैंस की मौत के बाद से ही पशुपालक कार्रवाई की मांग को लेकर सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा. जिसके चलते पशुपालक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहा उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गलत उपचार करने वाले पशु फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई किए जाने व उसकी भैंस के मूल्यांकन के तहत क्षतिपूर्ति दिलवाले जाने की मांग की है। वही पशुपालक का कहना है कि अगर उक्त मांगों को चल पूर्ण किया गया तो वह मजबूरन पैदल मार्च कर शामली से लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाएगा।