मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र की खिवाई चौकी के इंचार्ज समेत 6 पुलिस कर्मियों को एसएसपी विपिन ताड़ा ने निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई गोकशी नहीं रोकने पर की गई है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी है।
शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
थाना सरूरपुर की चौकी खिवाई क्षेत्र में 10 दिसंबर को गोकशी जैसे संगीन अपराध की घटना घटित होने एवं उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी गौकशी जैसे गंभीर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर पाने में पूर्णतया विफल रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा खिवाई पुलिस चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र यादव, अमित पंवार और विवेक कुमार कुमार को निलंबित कर दिया है।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
जिले में सभी थाना प्रभारियों को गोकशी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। विफल रहने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मेरठ में मंगलवार को खिवाई पुलिस चौकी क्षेत्र में संरक्षित पशु की हत्या को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। यहां पहले भी गोकशी की शिकायत मिलती रहती है। गौरतलब है कि मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा लापरवाह पुलिस कर्मियों को लेकर काफी सख्त रूप अपना रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
हाल ही उनके निर्देश पर रात्रि में आकस्मिक पीआरवी चेकिंग के दौरान कईं पीआरवी अपने नियत लोकेशन पॉइंट से हटकर खड़ी पाई गई और पुलिसकर्मी पीआरवी छोड़कर सोते पाए गए जिस पर निम्न पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और संबंधित थाने के रात्रि अधिकारी की लापरवाही के संबंध में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।