मेरठ। सुनील पाल की पत्नी सरिता मेरठ पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं। बुधवार को अपने तीन वकीलों के साथ मेरठ पहुंची सरिता सुनील पाल ने कहा कि हम मुंबई से यहां पहुंचे हैं। मेरठ पहुंची सरिता सुनील पाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम मुंबई से यहां पहुंचे हैं। हमने सीओ प्रकाश अग्रवाल और एसएचओ लालकुर्ती से बात की है। हमें काफी मदद की जा रही है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
मुंबई में पुलिस ने हमारी जीरो एफआईआर लिखी, जिसके बाद हमें मेरठ पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया। यहां पर काम बहुत तेजी से हो रहा है। अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली गई है। कई लोगों की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। हमारे पास जो भी जानकारी थी, वह हमने मेरठ पुलिस को दे दी है। हमने वह सारे नंबर दे दिए हैं, जिनसे सुनील जी को कॉल किया गया था। सुनील से जो पैसे मांगे गए थे। किस अकाउंट से पैसे आए और कहां पहुंचे। हमने वह सारी जानकारी भी पुलिस को दे दी है। मैं मेरठ पुलिस का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। उन्होंने काफी मदद की है और कार्रवाई तेजी से चल रही है।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए सरिता सुनील पाल ने कहा कि सुनील जी शो करते हैं। इवेंट के लिए वह घर से निकलते हैं। कलाकार सुनील पाल जी अकेले ऐसे नहीं हैं जो अपना घर छोड़कर जाते हैं। मैं तो यही कहूंगा कि वो अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हैं इसलिए जब वो घर से निकलते हैं तो रास्ते में इस तरह के हादसे नहीं होने चाहिए इसीलिए हमने पुलिस में शिकायत की है। जब कोई कलाकार घर से निकलता है तो उससे तारीख पूछी जाती है। उसे एडवांस दे दिया जाता है।
निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव
उसके बाद बाकी का पेमेंट कर दिया जाएगा या बाद में। ये सब होता है। सुनील जी भी इसी लिए घर से निकले थे। वो एक शो करने जा रहे थे। उनको फंसाने वाले ने शो के बहाने बुलाया, कुछ पैसे एडवांस दिए। फिर एक गाड़ी भेजी, गाड़ी में बिठाया। फिर गाड़ी कहीं रुकती है फिर एक और गाड़ी आती है, जिसमें उसे बिठाया जाता है और ले जाया जाता है और जब कोई आपको बंदी बना लेता है तो मुझे नहीं लगता कि असाधारण परिस्थिति में दिमाग काम करेगा सुनील जी के साथ भी यही हुआ।