मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर आज तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर अस्थायी पता मकान नं०- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे के नाम से खरीदी गयी सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया।
प्रशासन ने मौहल्ला सरवट गेट के पास मलिक मार्किट में एक दुकान व नवाब गंज में आवासीय मकान को जब्त किया गया । माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न०-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-०1 का लीडर था। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है।अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा। गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा द्वारा जनपद शामली के विभिन्न स्थानों पर अपने परिजनों के नाम पर अवैध धन से अचल संपत्ति खरीदी गयी है, जिन्हे शीघ्र जब्त किया जाएगा। आपको याद होगा कि लखनऊ में कोर्ट में कुछ माह संजीव माहेश्वरी की हत्या की जा चुकी है।