Wednesday, January 15, 2025

सरकारी स्कूल के बच्चे पेरिस से फ्रेंच भाषा का कोर्स कर लौटे वापस, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया ने की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूल के 30 बच्चे पेरिस गए थे और वहां पर उन्होंने फ्रेंच भाषा में एडवांस कोर्स कंप्लीट किया। जब वह वापस दिल्ली लौटे तो उनसे शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की और बच्चों की हौसला अफजाई की।

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

 

दिल्ली सरकार की तरफ से जानकारी साझा की गई है कि आज मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया ने पेरिस जाकर फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करके लौटे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से मुलाकात की है। दिल्ली सरकार गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सभी मौक़े दे रही है, जिससे वह बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करके अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर सकें। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी जानकारी साझा करते हुए कहा, “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 30 बच्चे फ़्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए पेरिस गए थे।

 

‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

 

मनीष सिसोदिया के साथ इन बच्चों से मिलना हुआ। कभी सोचा था? एक ग़रीब परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई करेगा? ये सिर्फ़ एक सपना नहीं, बल्कि उन लाखों उम्मीदों की जीत है जो अब तक पैसों के अभाव में दबा दी जाती थी। हमने ये साबित कर दिया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी आसमान की कोई सीमा नहीं। दिल्ली का हर बच्चा अब बराबरी के मौके पा रहा है। यही दिल्ली की शिक्षा क्रांति है। ये क्रांति जारी रहेगी।” गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया को शिक्षा में क्रांति का जनक कहा जाता है। आम आदमी पार्टी के सभी नेता मनीष सिसोदिया को शिक्षा क्षेत्र में किए गए बदलाव और विकास को लेकर उनकी काफी ज्यादा सराहना करते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!