Sunday, December 15, 2024

मैं सीएम फडणवीस से सड़क घोटाले की औपचारिक जांच शुरू कराने का आग्रह करता हूं – आदित्य ठाकरे

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को सड़क घोटाले पर अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रखी। उन्होंने एक अपील भी प्रदेश के मुखिया देवेंद्र फडणवीस से की। एक्स पोस्ट में आदित्य ठाकरे ने लिखा, “यदि भाजपा सरकार सड़क घोटाले पर कार्रवाई करने के प्रति गंभीर है, तो उन्हें तत्कालीन सीएम शिंदे के शासन के 2 संरक्षक मंत्रियों- लोढ़ा और केसरकर को कैबिनेट से बाहर रखना चाहिए।”

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

 

 

उन्होंने आगे कहा, “इससे भी अधिक, यह तथ्य कि भाजपा भी घटिया सड़क कार्य के बारे में बोल रही है और एसआईटी की मांग कर रही है, केवल मेरी बात को साबित करता है- शिंदे शासन 12,000 करोड़ के 2 सड़क घोटालों में शामिल था।” उन्होंने कहा, “ये मुंबई की मेहनत की कमाई थी। बर्बाद, ठेकेदारों और राजनेताओं ने अपनी जेबों को भरा है। मैंने पिछले 2 वर्षों से उन्हें बेनकाब किया। लेकिन, भाजपा ने उस शासन का समर्थन किया। मैं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जी से सड़क घोटाले की औपचारिक जांच शुरू करने का आग्रह करता हूं।”

 

मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख

 

बता दें कि मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने (बृहन्मुंबई नगर निगम) बीएमसी कमिश्नर भूषण गगराणी को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे की सरकार के दौरान शुरू की गई छह हजार करोड़ रुपये की सड़क सीमेंटिंग परियोजना में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया था। इसी पर अब आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले 14 दिसंबर आदित्य ठाकरे ने कहा था, “बीजेपी ने सड़क घोटाले को लेकर एसआईटी की मांग की है। सड़क घोटाले को लोगों के सामने मैं लेकर आया था। आज वही भाजपा है, जो एकनाथ शिंदे के साथ सरकार में थी। सड़क की हालत जो खराब होनी थी वह हो चुकी है। ठेकेदार को पैसे मिल चुके हैं, भ्रष्टाचार हो चुका है।

 

भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !

 

आज भाजपा वाले नाटक कर रहे हैं कि एसआईटी से जांच होनी चाहिए।” उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सच में जांच चाहते हैं, तो एकनाथ शिंदे को मंत्रालय में न लें, दीपक केसरकर और मंगल प्रभात लोढ़ा को मंत्रालय में न लें, ये तो मुंबई के पालक मंत्री थे और इनके समय यह घोटाला हुआ है। मैं सबूत के साथ इस स्कैम को लेकर आया था और लोगों के सामने इसे उजागर किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय