देवबंद (सहारनपुर)। स्टेट हाईवे-59 पर जामिया तिब्बिया के निकट एक रोडवेज बस ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार देवबंद के माविया कालौनी निवासी अब्दुल कदीर और उनकी पत्नी तबस्सुम घायल हो गए।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
बताया जाता है कि स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना का का कारण सडक़ किनारे पड़े कूड़े के ढेर में लगी आग से निकलता हुआ धुआं बना है। बस के सामने धुआं आ जाने के कारण चालक आगे चल रही बाइक को नहीं देख पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस के चालक, परिचालक को हिरासत में लेते हुए घायलों को सीएचसी भिजवाया और दमकल कर्मियों को बुलाकर आग बुझवाई।