नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरुण गोविल ने सोमवार को लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों को नियमानुसार वेतन और अन्य सुविधाएं न मिलने का मुद्दा उठाया और इस समस्या के समाधान के लिये एक समिति के गठन की मांग की।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
गोविल ने शून्य काल के दौरान कहा कि फिल्म और टीवी सीरियल निर्माण में छोटे और मध्यम श्रेणी के कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन उन्हें समुचित वेतन, भविष्य निधि, अवकाश आदि नहीं मिल पाता। उनके काम के घंटे भी निर्धारित नहीं होते हैं। इसके मद्देनजर सरकार को श्रम और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक संयुक्त समिति बनाकर इन श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिये।
कांग्रेस के डाॅ. मोहम्मद जावेद ने सांसदों को स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत मिलने वाली निधि कम होने का मुद्दा उठाया और इसे बढ़ाने की मांग की।
मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा
समाजवादी पार्टी की प्रिया सरोज ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मछली शहर के जलालपुर स्टेशन पर वरुणा एक्सप्रेस और शटल ट्रेनों का ठहराव किये जाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के ही धर्मेन्द्र यादव ने अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के आय प्रमाण पत्र बनाने के समय उनके परिजनों के वेतन और कृषि आय को जोड़े जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के परिजनों के वेतन और कृषि आय को जोड़कर आय प्रमाण पत्र बनाने की वजह से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में उत्तीर्ण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं।
भाजपा के निशिकांत दुबे ने कहा कि 1971 के बंगलादेश युद्ध में तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण थी, लेकिन उनका जिक्र नहीं किया जाता है।