मोरना। भोपा में डकैती प्रकरण के एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद मंगलवार देर शाम संदिग्ध व्यक्तियों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना भोपा पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ कर संदिग्धों की तलाश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी।
थाना व भोपा के महाडी के पास वाले मोहल्ले में बच्चू सिंह अपनी पत्नी लीलावती और पुत्रवधू पूनम के साथ रहता है और सब्जी उगाने का काम करता है। मंगलवार देर शाम उसकी पुत्रवधू पूनम घर का काम कर रही थी, जैसे ही वह घर के पास लगे नल पर पानी लेने के लिए पहुंची, तभी उसे नल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखाई दिए।
जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और संदिग्धों का पीछा किया लेकिन संदिग्ध गन्ने के खेत में गायब हो गए। इसके बाद मामले की सूचना भोपा पुलिस को दी गई।
भोपा पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए संदिग्धों की तलाश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने कहा कि डकैती प्रकरण को एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी बदमाशों की पकड़ ना हो पाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।