Sunday, June 16, 2024

नोएडा में युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, गाड़ी भिड़ने से हुआ था विवाद

नोएडा । एक युवती ने एक  पत्रकार के खिलाफ थाना सेक्टर- 113  में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार को आरोपी ने उसकी कार में टक्कर मार दी तथा विरोध करने पर उसने उसके, उसकी बहन और भाई के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की।
मौके पर पहुंचे यातायात पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपी ने अपने आपको मीडिया कर्मी बताकर बदसलूकी की । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि सुपरटेक इकोविलेज फर्स्ट में रहने वाली सलोनी सिंह ने थाना सेक्टर- 113 में आज रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहन शिवानी सिंह और भाई आयुष सिंह के साथ आज ऑफिस जा रही थी।
उसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से गाड़ी चला रहा था और उसने अचानक से ब्रेक लगाई, जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और उसकी गाड़ी से उनकी कार का स्पर्श  हुआ। इस घटना में उसकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पीड़िता के अनुसार उन्होंने उसे सॉरी बोला लेकिन वह गाली गलौज करने लगा, तथा लोहे की राड निकालकर हमला करने की कोशिश की।
 डीसीपी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी अपने आपको एक मीडिया संस्थान का सदस्य बता रहा था, पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि वह उस संस्थान से काफी समय पूर्व नौकरी छोड़ चुका है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय