नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के सहायक निदेशक सूचना ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियां से संबंधित प्रचार साहित्य कलेक्ट्रेट स्थिति एक स्टोर में रखा गया था। वहां से कुछ प्रचार साहित्य गायब है।
संभल सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज, पिता के खिलाफ भी मुकदमे की तैयारी
घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां से भरा प्रचार साहित्य चोरी होने की घटना से जिला मुख्यालय पर हडकंप मचा हुआ है। चर्चा है कि किसी कर्मचारी ने उक्त प्रचार साहित्य को कबाड़ियों को बेच दिया है।
मुजफ्फरनगर में युवक की दबंगई से हत्या, शव को सड़क पर घसीटा, गांव में फैली सनसनी
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सहायक निदेशक सूचना गौतमबुद्ध नगर सुनील कुमार कन्नौजिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियां से संबंधित प्रचार साहित्य कलेक्टर स्थित स्टोर निकट पोस्ट ऑफिस में रखा गया था। विभागीय कर्मचारियों द्वारा उसे चेक किया जाता था। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को वाहन चालक राजू यादव द्वारा सुबह लगभग 11 बजे जब वहां जाकर चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि स्टोर में रखा गया कुछ प्रचार साहित्य गायब है।
उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी करने का शक जाहिर करते हुए थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।