मीरापुर। दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम शिवपुरी के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को इलाज के लिए जानसठ के अस्पताल में भर्ती कराया।
मुज़फ्फरनगर में फल वाला सिपाही से उलझा-नगरपालिका 2000 रुपये लेती है, तो सड़क पर क्यों न खड़े हो ?
जानकारी के अनुसार, मवाना क्षेत्र के ग्राम करीमपुर निवासी अनुज पुत्र विजयपाल अपनी बाइक से बिजनौर की ओर जा रहा था। जब वह ग्राम शिवपुरी के निकट पहुंचा, तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और सामने से अनुज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
मुज़फ्फरनगर में निजी नर्सिंग होम पर लगे छापे, कई अस्पतालों को जारी हुए नोटिस
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल अनुज को जानसठ के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में तेज गति और लापरवाह ड्राइविंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।