नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज
थाना सूरजपुर क्षेत्र में दुर्गा गोल चक्कर के पास हुए एक सड़क हादसे में ममता पत्नी रामरतन उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दुर्गा गोल चक्कर पर वह सड़क पार कर रही थी, तभी एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया था। महिला को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि नितिन बिष्ट पुत्र सुरेंद्र बिष्ट निवासी नंद नगरी दिल्ली उम्र 27 वर्ष को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसके दोस्त ने उपचार के लिए सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना बीटा-दो क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तेजपाल पुत्र रंजीत निवासी खुर्जा बुलंदशहर की मौत हो गई है। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। थाना बीटा-दो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-24 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक दूधिया ने तेजी और लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसकी बहन को टक्कर मार दिया। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि परमजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहन काजल के साथ जा रहा था। सेक्टर-22 के पास बाइक सवार दूधिया जो कि तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए वहां पर आया, उसने उसकी बहन को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।