Wednesday, December 25, 2024

मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह

मुजफ्फरनगर। भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस  के अवसर पर कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण  योजनान्तर्गत कृषक मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन नुमाईश पंडाल में किया गया, जिसमें कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित समस्त सहयोगी विभागो द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाई गयी।

मुजफ्फरनगर के लद्दावाला शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागो द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा कृषको की कृषि से जुडी समस्याओं का निदान किया गया।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा. वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष,  पूर्व विघायक उमेश मलिक एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मेले का अवलोकन किया गया तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्वारा सर्व प्रथम अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा  संचालित योजनओ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।  संतोष कुमार द्वारा अपने संम्बोधन में अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने खालापार में 2 नवनिर्मित पुलिस चौकी व 3 पुलिस चेकपोस्ट का किया उद्धाटन

इस अवसर पर कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागों के विभिन्न क्षेत्रों में जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जाता है, कृषि विभाग द्वारा धान्य (गेहॅ एवं धान), दलहन एवं तिलहन फसल में तथा उधान विभाग द्वारा सब्जी, बागवानी एवं फूलों की खेती पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को तथा पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन, अण्डा उत्पादन (मुर्गी पालन), बकरी पालन, सुकर पालन में जनपद एव विकासखण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर पुरूस्कृत कर सम्मानित किया।

मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार

उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि आत्मा योजना द्वारा कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित क्षेत्र में जनपद स्तर पर प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने वाले कृषक को 7 हजार रू. एवं द्वितीय पुररूस्कार के रूप में 5 हजार रू. देने का प्रावधान है एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक को रू. 2 हजार पुरूस्कार की धनराशि देने का प्रावधान है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों, कृषकों, अधिकारियों द्वारा भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गयी।

मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट का किया दौरा, जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा करने के निर्देश

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा अपने संम्बोधन मे कहा गया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसानो की आय में बढोतरी हो उनके द्वारा कृषि एवं कृषि के क्षेत्र में पुरूस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों से आहवान किया कि वे अपनी अधिक उत्पादन करने वाली तकनीकी का अन्य कृषकों में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे जिससे कि अन्य कृषक भी उस उत्पादन तकनीकी को अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त हेतु प्रोत्साहित हो सके।

दैनिक राशिफल….. 24 दिसम्बर, 2024, मंगलवार

कार्यक्रम में पूर्व विधायक, बुढाना उमेश मलिक द्वारा अपने संबोधन में कृषको से आहवान किया गया कि वे कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में अधिक से अधिक प्रतिभाग करे तथा विभागीय अधिकारियो एवं वैज्ञानिको द्वारा अधिक उत्पादन की तकनीकी अपनाकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करे। श्री मलिक द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों से अपेक्षा की गई कि वे नवीनतम तकनीकी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

रवीना टंडन ने शाहरुख खान के साथ पुरानी यादें की ताजा, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भारी संख्या में किसानों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कृषकों को जैविक ओर प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी तथा कृषि निवेश को जैविक उत्पादकों की बिक्री हेतु मार्किट लिंकिज कराया जाये। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि के जनपद स्तर पर 4 प्रथम पुरूस्कार, 4 द्वितीय पुरूस्कार तथा विकास खण्ड स्तर पर 9 कृषको को, उद्यान विभाग से जनपद स्तर पर 3 कृषक, पशुपालन विभाग से जनपद स्तर पर 3 प्रथम पुरूस्कार एवं 3 द्वितीय पुरूस्कार एवं विकास खण्ड स्तर पर 9 कृषकों को शाल एवं प्रशित्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यूपी में हो रहे हर ग़लत काम के पीछे भाजपा के नेता है – अखिलेश यादव

इस अवसर पर विभिन्न विकास खण्डो के ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थी कृषको को यंत्र एवं ट्रेक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ कृषि निवेश आपूर्ति कर्ता, कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित उत्पाद एवं जैविक उत्पाद से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समिति, जिला कृषि अधिकारी, आत्मा प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारो कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी-कर्मचारियो एवं मेले में प्रतिभाग करने वाले कृषको एवं विभिन्न उत्पादको की प्रदर्शनी लगाने वालो का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का सम्पादन किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय