गाजियाबाद। प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरो पर हैं। वहीं, गाजियाबाद में भी इसको लेकर उल्लास है। महाकुंभ जाने वाले लोगों को यहां से जुड़ी सभी जानकारी अब कौशांबी डिपो पर मिल सकेगी। परिवहन विभाग इसके लिए कौशांबी डिपो पर जन सुविधा केंद्र खोलेगा।
मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह
इस केंद्र पर परिवहन विभाग के कर्मचारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिवबालक ने बताया कि पूछताछ काउंटर के पास महाकुंभ सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। यहां यात्रियों को सभी आवश्यक सेवाएं मिलेगी। इसमें महाकुंभ के लिए मार्गदर्शन, बसों की जानकारी, बसों की बुकिंग सहित अन्य जरूरी मदद शामिल रहेगी।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि सुविधा केंद्र काउंटर पर महाकुंभ के पोस्टर, बैनर सहित अन्य जानकारियों का पोस्टर चस्पा किया जाएगा। काउंटर पर आठ-आठ घंटे के लिए रोस्टर के अनुसार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि महाकुंभ जाने के लिए विभाग जनवरी से अतिरिक्त बसों की सेवा शुरू कर रहा है। यात्रियों को एडवांस बुकिंग में भी मदद की जाएगी। यात्रियों के हिसाब से जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।