मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को दिन सीजन में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया और पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिनभर धूप नहीं निकली। क्षेत्र में और एनसीआर के कुछ शहरों में बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ गई। शीतलहर ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।
मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड का सितम बढ़ने लगा है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। रात में पाला पड़ने से गलन वाली ठंड महसूस हो रही है। सोमवार को सुबह से ही धुंध छाई रही। हाथ पैरों को सुन्न कर देने वाली सर्दी ने लोगों को परेशान किया। दिनभर धूप नहीं निकलने और शीतलहर के प्रकोप से शहरवासी ठिठुरते दिखे। पिछले 10 सालों में 23 दिसंबर का दिन सबसे ठंडा दर्ज किया गया। ठंड के कारण बाजारों की रौनक नदारद रही। लोग अलाव के सामने बैठकर बचाव करते दिखे।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ बनने से बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव से ठंड तेजी से बढ़ेगी। मंगलवार से मौसम साफ रहने व कोहरा छाने की संभावना है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।