जौनपुर- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में युवा अधिवक्ता की संदिग्ध मौत के मामले में खुटहन थाने में छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुजफ्फरनगर में महिला की संदिग्ध मौत, पति-ससुर गिरफ्तार, मासूम बीमार बच्चा हुआ लावारिस
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर के युवा अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह (46) की गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत हो गयी थी। आधिकृत सूत्रों ने बताया कि मनोज कुमार सिंह के अन्तिम वायरल वीडियो के अनुसार पुरानी दुश्मनी की वजह से उनके पट्टीदारो, सहयोगियों व थाना खुटहन के एक एसआई द्वारा आपस मे साजिश करके उन्हे जबरदस्ती जहर पिलाया गया था।
मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज
मंगलवार को घर से जौनपुर शहर आते समय सरायख्वाजा क्षेत्र के ग्राम बस्ती बंदगान के रास्ते में अधिवक्ता बेहोश हो गये थे जिन्हे साथी अधिवक्ता पदमाकर उपाध्याय ने सदर हास्पिटल जौनपुर मे भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने उल्टी न बंद होने की वजह से उन्हे बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
मामला पुलिस का होने की वजह से लंका थाने में सूचना दिया गया तो पुलिस कर्मियों ने आकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
मृत्यु से पूर्व युवा अधिवक्ता का जहर पिलाने के आरोप का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पाव फूल गए। अधिवक्ता की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। गांव में तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। मौके पर एसपी सिटी अरविंद वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया पहुंच स्थित का जायजा लिया।
मुर्मु,धनखड़,मोदी,शाह सहित विभिन्न नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
अधिवक्ता ने मौत पूर्व दिये गये बयान में थाने के एक एसएसआई सहित सात लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने वीडीओ के आधार पर दो को हिरासत में ले लिया है। दिवानी न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट मनोज सिंह का पड़ोसियों से बाग की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था। गत 23 दिसंबर को पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम के द्वारा सीमांकन कराया गया। उक्त भूमि में आधा दर्जन से अधिक हिस्सेदार है।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक्टिवा स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी चालक की मौत
उसमें एक हिस्सेदार मृत एडवोकेट की गैर मौजूदगी में अन्य हिस्सेदारों ने एक समझौता कर पूर्व तरफ लगभग 12 फिट चौड़ा रास्ता निकालने का फैसला किया गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अधिवक्ता ने खुद की अनुपस्थिति में लिए गए फैसले का विरोध कर दिया। जिससे नाराज होकर पड़ोसी सांवले सिंह, ऋतिक सिंह,अजय, नीरज,पंकज, युवराज सिंह ने उन्हें गांव वालों के सामने ही लात घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। मनोज वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
1 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली अकेली हस्ती थे मनमोहन सिंह
दूसरे दिन 24 दिसंबर की सुबह वे घटना की तहरीर देने थाने पर जा रहे थे कि सब्जी मंडी के पास उक्त मनबढ़ो ने उन्हें रोक लात घूंसो से जमकर पिटाई की। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। घायल अवस्था में उन्होंने घर फोन कर आप बीती बताते हुए कहा कि वह उपचार के लिये जिला चिकित्सालय जा रहे हैं।
मनमोहन सिंह के निधन पर बोले राहुल गांधी-मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया, खड़गे-प्रियंका ने भी जताया शोक
पड़ोसियों ने पिटाई के बाद उन्हें जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया है। वह बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे थे कि उन्हें उल्टी शुरू हो गई।गभिरन बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर वह बेहोश होकर गिर गये।
पुलिस ने पंकज और नीरज को गिरफ्तार भी कर लिया है।