Sunday, December 29, 2024

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों नेताओं ने दिए इस्तीफे

मुजफ्फरनगर।  भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों नेताओं ने किसान यूनियन को छोड़ने की घोषणा की है।

मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज

 

चरथावल निवासी विकास शर्मा व रतनपुरी निवासी कपिल सोम पिछले काफी समय से किसान यूनियन टिकैत के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे थे और सक्रिय नेता माने जाते रहे हैं ।

मुज़फ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

आज भारतीय किसान यूनियन के अपने पदों समेत संगठन की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

1 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली अकेली हस्ती थे मनमोहन सिंह

 

विकास शर्मा ने कहा किमैंने हमेशा संगठन के माध्यम से अपने क्षेत्र के किसानों और मजदूरों की सेवा की। अब मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आगे का निर्णय अपने शुभचिंतकों से सलाह-मशवरा करने के बाद लूंगा।”

विकास शर्मा ने अपने पत्र में संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन के माध्यम से समाज के लिए जो भी कार्य किया, वह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।

चीफ जस्टिस के आवास पर तोड़ दिया गया पुराना मंदिर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से की गई शिकायत

इनके अलावा खतौली के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान, तहसील अध्यक्ष ललित त्यागी,जुल्फिकार छोटा,असद खान शालू, सचिन चौधरी, राजवीर सिंह गुर्जर, प्रभात सैनी ,संदीप सोम, परविंदर ढाका, गुड्डू चौधरी,सुमित दाहोद दाहोड,शोएब पठान, मुजम्मिल राणा, फुरकान मलिक, शिवा अहलावत भैंसी,कैफ सिद्दीकी, आशु त्यागी, सूरज चौधरी नगली,हरवीर सिंह, मनोज, पप्पन, डॉ विजय खानपुर,आशु प्रधान नंगली, रवि चौधरी, सुरेश त्यागी और दीपांकर चौहान ने भी भारतीय किसान यूनियन छोड़ने की घोषणा की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय