Thursday, April 17, 2025

नोएडा में कारोबारी के घर हुई लूट का जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-30 के बी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर घर के अंदर लूटपाट करने वाले हथियारबंद बदमाशों की पहचान हो गई है। सेक्टर-आठ स्थित बांस-बल्ली मार्केट के चार युवकों की भूमिका इसमें सामने आई है। जिसमें अनस और एजाज मुख्य है।

 

 

 

 

शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंपयारिंग और ट्रांसफॉर्मिंग के सीईओ बने

 

 

बदमाश लाखों की नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हुए थे। बदमाशों की तलाश में एसओजी, स्वॉट और सीआरटी समेत कुल आठ टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। साल के सबसे बड़ी घटनाओं में से एक में त्रिनेत्र यानी सीसीटीवी एक बार फिर से मददगार साबित हुई।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

 

बीते सोमवार तड़के सवा तीन बजे के करीब हथियारों से लैस तीन बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र की बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में घुसे और कारोबारी अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुर किरन को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूट लिए। वारदात के बाद बदमाशों ने कारोबारी की गाड़ी में तीनों को बैठाया और एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। बदमाश कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटी को एक्सप्रेसवे पर ही छोड़कर फरार हो गए।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

कारोबारी खुद कार चलाकर घर पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। कार कारोबारी ही चला रहा था। उसकी पत्नी और बेटी भी कार के आगे की सीट पर बैठी थी। तीनों पर बदमाशों ने हथियार तान रखा था। एक हजार के करीब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि एक बदमाश घर के बाहर खड़ा था जबकि तीन बदमाश कारोबारी के घर के अंदर वारदात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली: सस्ते दामों में एयरलाइंस टिकट का लालच देकर लोगों को ठगने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

 

 

 

 

 

वारदात की योजना कई दिन पहले बनाई गई थी। चारों बदमाशों का घर बांस-बल्ली में 200 मीटर की परिधि के अंदर ही बताया जा रहा है। कारोबारी के सिक्योरिटी गार्ड की वारदात में प्रत्यक्ष रूप से कोई भूमिका अभी तक सामने नहीं आई है। अंदेशा है कि वारदात के पहले चारों बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र स्थित डीपीएस स्कूल के पास एकत्र हुए। यहीं से सभी बदमाशों की भूमिका तय हुई।

 

 

 

 

 

वारदात के बाद पुलिस कारोबारी परिवार को गन प्वाइंट पर एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए। बदमाशों के कार की गति भागते समय सौ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। एक्सप्रेसवे पर कारोबारी परिवार को उतारने के बाद बदमाश जंगल की तरफ गए और पैसे निकालकर बैग को जला दिया।  कारोबारी के घर के बाहर लग्जरी कार देखकर बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाने की योजना बनाई। वारदात के पहले बदमाशों ने पूरा होमवर्क कर लिया था। घर का कौन सदस्य क्या करता है और कितने बजे आता है बदमाशों को इसकी पूरी जानकारी थी।

 

 

 

 

 

अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात के बाद जब पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लग गईं और कुछ बदमाश रेल से मुंबई सहित कई गैर राज्य में भाग गए। पुलिस की टीमें लगातार दविश दे रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द घटना का खुलासा किया जा सकता है। इसमें कुछ महिलाओं पर भी बदमाशों की मदद करने का आरोप है। अगर उनकी सीधे भूमिका इसमें मिलती है तो पुलिस उन्हें भी आरोपी बना सकती है। वारदात के पहले बदमाशों ने स्कूटी और ई-रिक्शा का भी इस्तेमाल किया। सभी बदमाश कम पढ़े लिखे हैं। रेकी करने के बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में मौसम ने ली करवट, तेज हवा और बारिश से लोगों को राहत लेकिन किसानों की बढ़ी चिंता
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय