Sunday, January 5, 2025

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर: शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पाण्डेय तत्काल प्रभाव से निलंबित

 

 

शामली। रॉयल बुलेटिन की खबर का बड़ा असर हुआ है,शामली जिले की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय को शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। हाल ही में पाण्डेय की वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह बिना किसी खौफ के एक कैमिस्ट से पैसे मांगती नजर आ रही थी। इसके बाद कुछ अन्य वीडियो भी सामने आई। उनके खिलाफ कैमिस्ट संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से शिकायतें की जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही थी। रॉयल बुलेटिन ने पाण्डेय की वीडियो के जरिए उनकी भ्रष्टाचारी कार्यशैली को सबसे पहले उजागर किया था, जिसके बाद शासन ने संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का वीडियो वायरल, बिना लाइसेंस एक्सपायर दवाई बेचने पर नहीं की कार्यवाही

 

पाण्डेय के निलंबन के संबंध में प्रमुख सचिव पी. गुरूप्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के प्रथम दृष्टया रिश्वत हेतु मोलभाव करने, दवा व्यापारी को धमकाने, प्रताडित करने एवं अवैध रूप से औषधि व्यापार संचालित कराने में निधि पांडेय की भूमिका परिलक्षित हो रही है, जो गंभीर कदाचार है तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सरकार की शून्य सहिष्णुता की नीति का स्पष्ट उल्लंघन है।

पांडेय को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999 के नियम-4 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध उक्त नियमावली के नियम-7 के अंतर्गत विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित करते हुए आरोपों की जांच के लिए सहायक आयुक्त (औषधि), मुरादाबाद मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

कानपुर में मुस्लिम मौहल्लों में बंद मंदिर खुलवाने की मुहिम में जुटी मेयर, पुलिस को लेकर पहुंची अनवरगंज

शामली के कैमिस्टों में जश्न, बजा ढ़ोल

ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय के निलंबन के बाद शामली के कैमिस्टों में जश्न का माहौल है। सोमवार की दोपहर कैमिस्टों ने हनुमान धाम पर बाबा बजरंगबली के दर्शन करते हुए ढ़ोल भी बजाया, जिसमें कुछ कैमिस्ट नांचते हुए नजर आए। कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज सिंह मलिक ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के चलते शामली जिलाधिकारी और प्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने रॉयल बुलेटिन का भी प्रभावी समाचार प्रकाशन के लिए आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!