मेरठ। थाना देहली गेट पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस काफी दिन से लगी हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में थाना देहली गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
जिसमें अभियान के दौरान शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त मुजाहिद पुत्र मौ0 सलीम निवासी पूर्वा फैय्याज अली निशार ढलिया वाली गली थाना देहलीगेट मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20 ट्रेटा पैक देशी शराब, मिस इंडिया मार्का के 20 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी ने बताया कि वो अवैध शराब को बाहर से लाकर क्षेत्र में बेचा करता था।