मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बा स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक ने कंपनी के चार कर्मचारियों के खिलाफ किस्त के 11 लाख 66 हजार रुपये का गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
किठौर थाने पर शाखा प्रंबधक कल्लू राम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कंपनी गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को लोन देने तथा साप्ताहिक किस्तों रकम वापस लेने का काम करती है। कंपनी में काफी कर्मचारी साप्ताहिक किस्त एकत्र करने का काम करते हैं। आरोप है कि कंपनी में तैनात बुलंदशहर जनपद के कस्बा औरंगाबाद निवासी महेश कुमार, राेहटा निवासी विशाल, अलीपुर स्याना निवासी गजेन्द्र, सौरव निवासी रमाला बागपत काम करते हैं। सभी महिलाओं से साप्ताहिक किस्त एकत्र करते हैं।
आरोप है कि महेश ने 2,99,697, विशाल ने 5,51,748, गजेंद्र ने 2,98,708 तथा सौरव ने 1,58, 869 रुपये किस्त के एकत्र कर कंपनी में जमा नहीं किए। शाखा प्रबंधक ने बताया कि जब इस संबंध में जानकारी की तो उन्होंने रुपये खर्च करने की बात कही। इसके बाद आरोपी कंपनी छोड़ कर चले गए। आरोप है कि जब चारों कर्मचारियों से धनराशि जमा करने की बात की तो उन्होंने रुपये जमा करने से साफ इन्कार कर दिया। साथ ही कर्मचारियों से ऑफिस से उक्त धनराशि से संबंधित दस्तावेज भी गुम कर दिए।