मेरठ। मेरठ में 26 दिसंबर को थाना सरधना के ग्राम औरंगनगर रार्धना में युवक शिवम की हत्या के आरोपी दो अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तमंचे, खोखा कारतूस और मोबाईल बरामद किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सरधना पुलिस द्वारा थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम औरंगनगर रार्धना में हुई शिवम उर्फ भूरा की हत्या की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण रोहित उर्फ लाला उर्फ राजा पुत्र राजेन्द्र और शहजाद उर्फ कल्वी पुत्र इकबाल निवासीगण ग्राम सलावा थाना सरधना जनपद मेरठ को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
पुलिस के अनुसार दोनों को गंग नहर पटरी काँवड मार्ग सलावा की पुलिया पर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दोनों अभियुक्तगण से पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना अपने अन्य साथियों लोकेंद्र, करन और आशीष उर्फ भूरा के साथ मिलकर तेजपाल के कहने पर शिवम की हत्या करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त तमंचे व मृतक शिवम उर्फ भूरा उपरोक्त के मोबाईल को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर घटना के बाद फेंकना बताया।
इसके पश्चात गिरफ्तार अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचा और मृतक के मोबाइल की बरामदगी हेतु अभियुक्तगण को बरामदगी स्थल पर ले जाया गया। अभियुक्तगणों वहां से बरामद किए गए तमंचे से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तगण पैर में गोली लगी और दोनों घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।