Saturday, April 19, 2025

न्यू ऑरलियन्स हमला : बाइडेन की चेतावनी, अमेरिका के टारगेट पर आईएसआईएस, फिर से खुली बॉर्बन स्ट्रीट

वाशिंगटन। न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका आईएसआईएस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार (स्थानीय समय) को वादा किया कि अमेरिका आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों का लगातार पीछा करेगा।

 

 

बाइडेन ने कहा, “हम आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों का लगातार पीछा करेंगे, जहां वे हैं और उन्हें कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं मिलेगी।” इस बीच न्यू ऑरलियन्स के बॉर्बन स्ट्रीट में गुरुवार (2 जनवरी) को उम्मीद और वादे के साथ रेस्तरां और बार फिर से खुल गए। शहर और देश को झकझोर देने वाले हमले के बाद भले ही पर्यटकों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर इलाके की इस लोकप्रिय सड़क पर पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी वापस आ गए हैं। इस सड़क के मशहूर बैंड भी वापस आ गए हैं।

 

 

 

बता दें बॉर्बन स्ट्रीट में एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी ने तेज रफ्तार ट्रक घुसा दिया था। हमले में 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। ट्रक कथित तौर पर टेक्सास निवासी 42 वर्षीय संदिग्ध शम्सुद्दीन जब्बार चला रहा था जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया। जांचकर्ताओं का मानना है कि जब्बार ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई का कहना है कि वाहन में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस या आईएस) का झंडा मिला है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में अंबेडकर देश के पहले नागरिक जिन्होंने विदेश जाकर अर्थशास्त्र में पीएच.डी की उपाधि हासिल की

 

 

 

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध ने ‘हमले से कुछ घंटे पहले’ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे, जिससे पता चलता है कि वह आईएसआईएस से प्रेरित था और ‘हत्या करने का इरादा’ रखता था। अधिकारियों के अनुसार, जब्बार ने वीडियो में ऐसे सपने देखने की बात कही, जिनसे उसे आईएसआईएस में शामिल होने की प्रेरणा मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय