सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में रिक्त दुकानों के व्यवस्थापन एवं नियुक्तियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की सभी राशन की उचित दर की रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन निर्धारित समयानुसार सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खाली चल रही उचित दर की दुकानों पर यथाशीघ्र बैठक आयोजित कराई जाए।
बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा
जहां बैठक आयोजित कराने के बाद प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए है, उन स्थानों पर दुबारा बैठक आयोजित कराई जाए। जहां कई बार बैठक कराने के उपरांत भी चयन नहीं हुआ वहां यथाशीघ्र लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाए। डीएम मनीष बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही में विलंब न हो। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर
राशन कार्डो के सत्यापन शीघ्रता से करने के निर्देश बीडीओ को दिए। निलंबित चल रही दुकानों की बहाली व निरस्तीकरण की प्रक्रिया को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम मनीष बंसल ने उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्यापन के कार्य को तेजी से करते हुए शीघ्रता से सत्यापन का कार्य पूरा किया जाए। रोस्टर बनाकर चौपाल लगाते हुए सत्यापन करने के निर्देश दिए। घटतौली की शिकायत वाली दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद में सघन अभियान चलाकर अपात्रों को चिन्हित कर उनका राशन कार्ड निरस्त करते हुए तत्काल पात्रों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जनपद में बनी सभी 75 मॉडल उचित दर की दुकानों को संचालित करने करने के निर्देश दिए।
उचित दर की दुकानों के व्यवस्थापन कार्यों में लापरवाही पर बीडीओ देवबंद, सप्लाई इंस्पेक्टर नकुड़ का वेतन रोकने सप्लाई इंस्पेक्टर रामपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, उप जिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव, उप जिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान युवराज सिंह, उप जिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार इन्द्रपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार सहित खंड विकास अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।