Wednesday, April 16, 2025

नोएडा में महिला ने 9वीं मंजिल से कूदकर व युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, दो की संदिग्ध मौत

नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं थाना फेस-दो क्षेत्र के इलाहाबास गांव में रहने वाले एक युवक ने अपने घर पर लोहे के कुडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा थाना सेक्टर-49 तथा सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित ग्रीन आर्क सोसाइटी में रहने वाली सुरभि सक्सेना पत्नी अक्षय कुमार शर्मा उम्र 29 वर्ष मूल निवासी जनपद सहारनपुर ने अपनी सोसाइटी की 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस मामले की जांच करेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि तिगरी गांव में रहने वाली पुष्पा उम्र 40 वर्ष नामक एक महिला को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  बंगाल में घुसपैठियों को ममता सरकार का पूरा समर्थन - अजय आलोक

 

गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी

 

अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि इलाहाबास गांव में रहने वाला रवि पांडे पुत्र नवल पांडे उम्र 28 वर्ष मूल निवासी जनपद फर्रुखाबाद ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर लोहे के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों किया है। उन्होंने बताया कि मृतक एक कंपनी में काम करता था। पुलिस को शक है कि उसने प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर आत्महत्या किया है।

अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !

 

इसके अलावा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक 36 वर्षीय  युवक का शव उसके कमरे में आज सुबह को मिला है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि नितिन पुत्र राज सिंह उम्र 36 वर्ष मूल निवासी जनपद मेरठ बरौला गांव में किराए के मकान पर रहता थे। रात के समय वह खाना खाकर सोया। आज सुबह को वह कमरे से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो वह कमरे में मृत मिला। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित आईटीबीपी के 39 वीं बटालियन में तैनात सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह उम्र 59  आज सुबह को बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। चारों मामलों की जांच-पड़ताल कर रही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें :  चंपत राय का बड़ा ऐलान, राम मंदिर में स्थापित होंगे छह नए देवताओं के मंदिर

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय