गाजियाबाद। गाजियाबाद में आज सुबह किसान की मौत होने पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए किसान की मौत का जिम्मेदार कोल्हू संचालक को बताते हुए उसकी गिरफ़्तारी की मांग की। बताया जाता है कि किसान ने कोल्हू संचालक को 10 लाख रूपये उधार दिए थे। किसान द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर कोल्हू संचालक ने तमंचा दिखाते हुए धमकी दी थी।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
घटना मुरादनगर के रावली गांव की है। जहां आज सुबह किसान सतपाल जाटव का शव खाट पर पड़ा मिला है। किसान सतपाल कल शाम एक कोल्हू संचालक के पास उधार दिए 10 लाख रूपए मांगने गया था। आरोप है कि कोल्हू संचालक ने किसान सतपाल को पैसे देने से मना कर दिया और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद किसान अपने घर आ गया। आज सुबह उसका शव खाट पर मिला। किसान की मौत से परिवार में रोना मच गया।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
ग्रामीणों ने किसान की मौत का जिम्मेदार कोल्हू संचालक को बताते हुए हंगामा किया। ग्रामीण कोल्हू संचालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया और किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।