Thursday, April 17, 2025

नोएडा में जज के घर में ही हुई चोरी, जज कॉलोनी में चोरी से खुली कानून व्यवस्था की पोल

नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-105 स्थित जज कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान से अज्ञात बदमाशों ने एयर कंडीशन और बिजली की तार तथा वहां काम कर रहे एक मजदूर का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस मकान में चोरी हुई है वह मकान एक अपर जनपद न्यायाधीश का है।

सहारनपुर में पुलिस इंस्पेक्टर बर्खास्त, डीआईजी अजय साहनी ने की कार्यवाही, मचा हड़कंप
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ममता गुप्ता अपर जनपद न्यायाधीश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-105 में स्थित जज कॉलोनी में उनका एक मकान बन रहा है। उन्होंने बताया कि उनके अनुसार 30 और 31 दिसंबर की रात को उनके मकान में अज्ञात चोर आए। चोरों ने वहां रखे एयर कंडीशन, बिजली की तार चोरी कर लिया। वहां रह रहे 8 मजदूर में से एक मजदूर मनोज का मोबाइल फोन भी चोरी कर लिया।

एनसीआर में लोन दिलवाने व लैप्स पॉलिसी को रिन्यूअल के नाम पर ठगी, दो युवतियां समेत 8 गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जज कॉलोनी में हुई चोरी की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।

एक अन्य घटना में थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने अपने तीन चार साथियों के साथ उसकी कार को ओवरटेक कर रोका तथा उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पीड़ित के अनुसार आरोपियों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है।

यह भी पढ़ें :  "नोएडा: दादरी में मुठभेड़, गोकशी का शातिर बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार, एक फरार"

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रिंकल भड़ाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके गांव के ही फुली भाटी के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है।

मेरठ में अंडे उधार नहीं दिए तो दबंगों ने किया जानलेवा हमला,पिता-बेटा और बेटी घायल

फुली भाटी के परिवार ने पूर्व में कई बार पीड़ित व उसके परिवार के साथ अपराधिक घटनाएं की है। इस संबंध में पूर्व में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 1 जनवरी को 12 बजे दिन में वह अपनी पत्नी श्वेता के साथ अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में सवार होकर सेक्टर-46 से सलारपुर गांव जा रहा था, तभी सेक्टर-46 मार्केट के पास एक आई-20 कार आई तथा उसने उसकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए कार के आगे अपनी कार लगा दी। कार में से कुशल भाटी पुत्र फुली भाटी अपने चार-पांच साथियों के साथ निकाला। इन लोगों ने  कार और कार के शीशे पर घूंसा मारना शुरू कर

कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद राना की जमानत कोर्ट ने की खारिज

दिया। उन्होंने अपनी कार को लॉक किया तथा 112 पर पुलिस को सूचना दी। जब पीड़ित और उसकी पत्नी ने उनकी वीडियो बनानी चाही तो ये लोग अपना मुंह ढक कर वहां से भागे और जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि कुशल भाटी और उसके परिवार के लोग उसके तथा उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुशल भाटी तथा उसके तीन चार अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में दीवार के नीचे दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मच गया कोहराम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय