नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ चुका है। इस बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता को ठगने और शराब घोटाले के जरिए 2026 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाई।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
अनुराग ठाकुर ने कहा, “आपदा के समय जनता त्रस्त थी और आम आदमी पार्टी मस्त।” उन्होंने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया और आरोप लगाया कि कोविड महामारी के दौरान घोटाले की योजना बनाई गई। उन्होंने कहा, “2025 वित्तीय वर्ष है, लेकिन शराब घोटाला 2026 करोड़ का है। दिल्ली में पाठशाला के बदले मधुशाला बनाई गई।”
बीजेपी सांसद ने आम आदमी पार्टी के 10 साल के कार्यकाल को पाप और घोटालों से भरा बताते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी स्वराज से शराब पर आ गई। उनके 8 मंत्री, 15 विधायक, 1 सांसद, और मुख्यमंत्री तक जेल जा चुके हैं।”
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
अनुराग ठाकुर ने आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी के पास न ईमानदार चेहरा है और न ही नेतृत्व की स्पष्टता। सीएम आतिशी खुद को सीएम फेस नहीं मानतीं।”
शामली में फंसा शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी बाबू, हजारों रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार
बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता अब डबल इंजन सरकार चाहती है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा और बीजेपी अपने संकल्प पत्र के वादों को 100% पूरा करेगी।”
दिल्ली में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है। अनुराग ठाकुर के बयान से राजनीतिक माहौल और गर्म होने की उम्मीद है।